Photo Credit: Unsplash

7 मई: बिकवाली की भेंट चढ़ा बाजार, लगातार तीसरे दिन टूटकर बंद

बाजार में बिकवाली

सेंसेक्स 384 अंक टूटकर 73,512 पर और निफ्टी 140 अंक टूटकर 22,303 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

अधिकतर सेक्टर फिसले

निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 3.49% टूटा. वहीं, निफ्टी मेटल 2.39%, निफ्टी PSU बैंक 2.31% और निफ्टी एनर्जी 2.12% टूटे. हालांकि, निफ्टी FMCG 2.02% और निफ्टी IT 0.77% चढ़कर बंद हुए.

Photo Credit: Canva

मिडकैप, स्मॉलकैप टूटे

निफ्टी मिडकैप100 1.95% टूटा. इसमें सबसे ज्यादा JSW एनर्जी 6.08% टूटा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 1.89% टूटा. इसमें सबसे ज्यादा MRPL 5.92% टूटा.

Photo Credit: Canva

टॉप गेनर्स

HUL (+5.2%)

टेक महिंद्रा (+2.52%)

नेस्ले इंडिया (+2.09%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

बजाज ऑटो (-3.98%)

पावरग्रिड (-3.65%)

ONGC (-3.07%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,096 शेयर चढ़े जबकि 2,727 टूटे. 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage