Photo Credit: Canva

8 मई: बाजार सपाट बंद, निफ्टी 22,300 के करीब, अधिकतर सेक्टर चढ़े

बाजार सपाट बंद

सेंसेक्स 45 अंक फिसलकर 73,466 पर और निफ्टी सपाट 22,303 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Unsplash

अधिकतर सेक्टर में तेजी

निफ्टी ऑयल एंड गैस सबसे ज्यादा 1.7% चढ़ा. वहीं, निफ्टी ऑटो में 1.56% की तेजी रही. निफ्टी एनर्जी 1.54%, निफ्टी मेटल 1.48% चढ़े. हालांकि, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.81% टूटा. निफ्टी IT में 0.41%, निफ्टी बैंक में 0.55% की गिरावट रही.

Photo Credit: Canva

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

निफ्टी मिडकैप100 0.73% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा भारत फोर्ज 15.97% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.57% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा HUDCO 7.31% चढ़ा.

Photo Credit: Freepik

टॉप गेनर्स

BPCL (+2.78%)

हीरो मोटोकॉर्प (+2.49%)

टाटा मोटर्स (+2.48%)

Photo Credit: Envato

टॉप लूजर्स

डॉक्टर रेड्डीज (-3.27%)

एशियन पेंट्स (-2.21%)

ग्रासिम (-2.07%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,133 शेयर चढ़े जबकि 1,661 टूटे. 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage