Photo Credit: Envato

14 नवंबर: संभले, गिरे, फिर संभलकर गिरे; आज ये रही बाजार की कहानी

बाजार गिरावट के साथ बंद

-सेंसेक्स 0.14% या 111 अंक गिरकर 77,580 अंक पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0.11% या 26 अंक गिरकर 23,533 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

सेक्टोरल इंडेक्स

-सभी सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

-निफ्टी फार्मा 0.26% गिरा

-निफ्टी FMCG 1.53% गिरा

-निफ्टी ऑटो 0.66% चढ़ा

-निफ्टी बैंक 0.18% चढ़ा

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मालकैप चढ़े

-निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 0.45% चढ़ा. सबसे ज्यादा POLICYBZR 5.79% चढ़ा.

-निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स में 0.81% चढ़ा. सबसे ज्यादा GODIGIT 5.33% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

निफ्टी-50 के 'टॉप गेनर्स'

  • आयशर मोटर (+6.54)

  • हीरो मोटो कॉर्प (+1.90)

  • HDFC लाइफ (+1.37)

Photo Credit: Envato

निफ्टी-50 के 'टॉप लूजर्स'

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (-3.06)

  • टाटा कंज्यूमर (-2.87)

  • ब्रिटानिया (-2.50)

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,172 शेयर चढ़े और 1,786 शेयर टूटे. 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage