Photo Credit: Canva

4 नवंबर: बाजार में भारी गिरावट, इन स्टॉक्स को हुआ भारी नुकसान

बाजार में भारी गिरावट

सेंसेक्स 1.18% या 942 अंक गिरकर 78,782 अंक पर बंद हुआ.

निफ्टी 1.27% या 309 अंक गिरकर 23,995 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल इंडेक्स

-सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

-निफ्टी IT 0.03% गिरा

-निफ्टी FMCG 1.16% गिरा

-निफ्टी ऑटो 0.98% गिरा

-निफ्टी बैंक 0.89% गिरा

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मालकैप गिरे

-निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 1.26% गिरा. सबसे ज्यादा IDEA 6.75% गिरा.

-निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स में 1.97% गिरा. सबसे ज्यादा CHENNPETRO 6.29% गिरा.

Photo Credit: Envato

निफ्टी-50 के 'टॉप गेनर्स'

  • M&M (+2.14)

  • टेक महिंद्रा (+1.86)

  • सिप्ला (+1.57)

Photo Credit: Canva

निफ्टी-50 के 'टॉप लूजर्स'

  • हीरो मोटो कॉर्प (-4.25)

  • ग्रासिम (-3.96)

  • बजाज ऑटो (-3.46)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,357 शेयर चढ़े और 2,707 शेयर टूटे. 135 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage