1 अक्टूबर: शेयर बाजार सपाट बंद, मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

शेयर बाजार सपाट बंद

-सेंसेक्स 0.04% या 33 अंक गिरकर 84,266 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0.05% या 14 अंक गिरकर 25,797 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल इंडेक्स

-निफ्टी ऑटो 0.21%, निफ्टी IT 1.17%, फार्मा 0.07% चढ़ा

-निफ्टी बैंक 0.10% गिरा

Photo Credit: Unsplash

मिडकैप चढ़े, स्मॉलकैप चढ़े

-निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.34% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा POLICYBZR 6.61% चढ़ा.

-निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.79% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा WELSPUNLIV 7.11% चढ़ा.

Photo Credit: Canva

टॉप गेनर्स

  • टेक महिंद्रा (+2.90%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+2.36%)

  • ब्रिटानिया (+1.80%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

  • इंडसइंड बैंक (-2.66%)

  • ONGC (-1.75%)

  • एशियन पेंट्स (-1.63%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,308 शेयर चढ़े और 1,655 शेयर टूटे. 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage