Photo Credit: Unsplash

23 अक्टूबर: बाजार गिरावट के साथ बंद, मिडकैप, स्मालकैप चढ़े

बाजार गिरावट के साथ बंद

-सेंसेक्स 0.17% या 139 अंक गिरकर 80,082 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0.15% या 37 अंक गिरकर 24,435 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल इंडेक्स

- निफ्टी फार्मा 1.56% गिरा

- निफ्टी बैंक 0.04% गिरा

- निफ्टी IT 2.38 % चढ़ा

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मालकैप चढ़े

- निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 0.64% चढ़ा. सबसे ज्यादा COFORGE 11.11% चढ़ा.

- निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स में 1.25% चढ़ा. सबसे ज्यादा AMBER 11.02% चढ़ा.

Photo Credit: Canva

निफ्टी-50 के 'टॉप गेनर्स'

  • बजाज फाइनेंस (+4.90%)

  • TECHM (+2.14%)

  • टाटा कंज्यूमर (+1.78%)

Photo Credit: Canva

निफ्टी-50 के 'टॉप लूजर्स'

  • M&M (-3.22%)

  • सन फार्मा (-2.69%)

  • आयशर मोटर्स (-2.07%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,177 शेयर चढ़े और 1,751 शेयर टूटे. 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage