Photo Credit: Envato

24 अक्टूबर: हल्की गिरावट के साथ मार्केट बंद, मिडकैप, स्मालकैप भी लुढ़के

बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद

-सेंसेक्स 0.02% या 17 अंक गिरकर 80,065 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0.15% या 36 अंक गिरकर 24,399 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल इंडेक्स

- निफ्टी FMCG 2.83% गिरा

- निफ्टी ऑटो 0.52% और IT 0.19% गिरा

- निफ्टी बैंक 0.57% चढ़ा

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मालकैप लुढ़के

- निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 0.33% गिरा. सबसे ज्यादा KPITTECH 13.31% गिरा.

- निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स में 0.20% गिरा. सबसे ज्यादा LALPATHLAB 5.77% गिरा.

Photo Credit: Envato

निफ्टी-50 के 'टॉप गेनर्स'

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+2.66%)

  • श्री राम फाइनेंस (+1.82%)

  • M&M (+1.48%)

Photo Credit: Canva

निफ्टी-50 के 'टॉप लूजर्स'

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (-5.81%)

  • SBI लाइफ (-4.67%)

  • हिंडाल्को (-3.71%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,590 शेयर चढ़े और 2,345 शेयर टूटे. 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Unsplash

Go To Homepage