Photo Credit: Envato

29 अक्टूबर: बाजार में शानदार रिकवरी, बैंक निफ्टी में 2% की जोरदार तेजी

बाजार में शानदार रिकवरी

-सेंसेक्स 0.45% या 364 अंक चढ़कर 80,369 अंक पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0.52% या 128 अंक चढ़कर 24,467 पर बंद हुआ

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल इंडेक्स

- सभी सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

- निफ्टी FMCG 0.08% गिरा

- निफ्टी ऑटो 1.57% और IT 0.41% गिरा

- निफ्टी बैंक 2.07% चढ़ा

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मालकैप चढ़े

-निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 0.92% चढ़ा. सबसे ज्यादा JSWINFRA 9.99% चढ़ा.

-निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स में 0.76% चढ़ा. सबसे ज्यादा KPIL 6.86% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

निफ्टी-50 के 'टॉप गेनर्स'

  • SBIN (+5.05)

  • BEL (+4.89)

  • आयशर मोटर्स (+3.38)

निफ्टी-50 के 'टॉप लूजर्स'

  • मारुति (-4.16)

  • टाटा मोटर्स (-3.92)

  • हीरो मोटो कॉर्प (-2.88)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,214 शेयर चढ़े और 1,643 शेयर टूटे. 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage