Photo Credit: Envato

30 अक्टूबर: बैंक, फार्मा लुढ़के; मिड-स्मॉलकैप में तेजी

बाजार गिरावट के साथ बंद

-सेंसेक्स 0.53% या 427 अंक गिरकर 79,942 अंक पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0.51% या 126 अंक गिरकर 24,341 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल इंडेक्स

-ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

-निफ्टी FMCG 0.92% चढ़ा

-निफ्टी ऑटो 0.02% चढ़ा और IT 0.86% गिरा

-निफ्टी बैंक 0.98% गिरा

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मालकैप चढ़े

-निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 0.16% चढ़ा. सबसे ज्यादा POONAWALLA 10.44% चढ़ा.

-निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स में 1.05% चढ़ा. सबसे ज्यादा ACE 11.49% चढ़ा.

Photo Credit: Canva

निफ्टी-50 के 'टॉप गेनर्स'

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+3.85)

  • टाटा कंज्यूमर (+3.01)

  • हीरो मोटो कॉर्प (+2.83)

Photo Credit: Canva

निफ्टी-50 के 'टॉप लूजर्स'

  • सिप्ला (-4.04)

  • श्रीराम फाइनेंस (-2.38)

  • HDFC लाइफ (-2.26)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,892 शेयर चढ़े और 1,040 शेयर टूटे. 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage