Photo Credit: Unsplash

4 अक्टूबर: पूरे दिन बाजार में रही उठापठक, इन स्टॉक्स को हुआ नुकसान

बाजार गिरावट के साथ बंद

-सेंसेक्स 0.98% या 809 अंक गिरकर 81,688 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0.79% या 200 अंक गिरकर 25,050 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल इंडेक्स

-ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

-निफ्टी IT 0.45% चढ़ा, निफ्टी ऑटो 1.30% और फार्मा 0.38% गिरा

-निफ्टी बैंक 0.56% गिरा

Photo Credit: Canva

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरे

- निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 0.90% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा M&MFIN 6.56% गिरा.

- निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 0.97% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा CHAMBLFERT 5.96% गिरा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

  • INFY (+1.51%)

  • ONGC (+1.18%)

  • HDFC लाइफ (+1.00%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

  • M&M (-3.54%)

  • बजाज फाइनेंस (-2.86%)

  • एशियन पेंट्स (-2.40%)

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,565 शेयर चढ़े और 2,386 शेयर टूटे. 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Unsplash

Go To Homepage