Photo Credit: Envato

2 सितंबर: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, लेकिन मिडकैप, स्मॉलकैप गिरे

बाजार बढ़त के साथ बंद

-सेंसेक्स 0.24% या 194 अंक चढ़कर 82,560 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0.17% या 43 अंक चढ़कर 25,279 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

सेक्टोरल कारोबार

-सबसे ज्यादा FMCG 0.82% चढ़ा, PSU BANK 0.51% चढ़ा

-ऑटो 0.39% गिरा और मेटल में 1.04% में गिरावट

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरे

-निफ्टी मिडकैप100 0.23% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा INDUSTOWER 4.37% गिरा.

-निफ्टी स्मॉलकैप100 0.33% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा APARINDS 3.76% गिरा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

  • बजाज फिनसर्व (+3.31%)

  • बजाज फाइनेंस (+3.05%)

  • HCL टेक (+2.67%)

Photo Credit: Envato

टॉप लूजर्स

  • हिंडाल्को  (-2.55%)

  • डॉ रेड्डी (-2.32%)

  • टाटा मोटर्स (-1.65%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,782 शेयर चढ़े और 2,256 शेयर टूटे. 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage