Photo Credit: Envato

3 सितंबर: सपाट बंद हुआ बाजार, इन शेयर्स में रही तेजी

बाजार सपाट बंद

-सेंसेक्स 0.01% या 4 अंक गिरकर 82,555 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0% या 1 अंक चढ़कर 25,280 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल इंडेक्स में कारोबार

-सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

-सबसे ज्यादा निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.31% चढ़ा.

-बैंक में 0.49% की तेजी दिखी. मेटल में 0.56% की गिरावट रही.

Photo Credit: Canva

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

-निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.25% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा MAZDOCK 6.08% चढ़ा.

-निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.43% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा रेमंड 5.10% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले

  • SBI लाइफ (+1.72%)

  • बजाज फिनसर्व (+1.40%)

  • ICICI बैंक (+1.39%)

Photo Credit: Envato

निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाले

  • बजाज फाइनेंस (-1.36%)

  • ONGC (-1.33%)

  • INFY (-1.20%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,999 शेयर चढ़े और 1,938 शेयर टूटे. 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage