13 मार्च: चौतरफा बिकवाली के दबाव में बिखरा बाजार, बैंक सबसे ज्यादा टूटे

अमेरिका का असर?

अमेरिका के 2 बैंक बंद होने का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी रहा. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सेंसेक्स 897 अंक गिरकर 58,238 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 259 अंक की गिरावट रही. निफ्टी 5 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट

निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा PSU बैंक में गिरावट दिखी और ये 2.44% टूटकर बंद हुआ. वहीं ऑटो, मीडिया सेक्टर में 2% से ज्यादा की गिरावट रही. रियल्टी इंडेक्स में करीब 2% की गिरावट रही.

Photo Credit: Envato

अदाणी ग्रुप के शेयरों में मिलाजुला कारोबार

अदाणी ग्रुप के शेयरों में मिला-जुला कारोबार दिखा. अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन और अदाणी पावर करीब 5% चढ़कर बंद हुए. वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज में करीब 2% गिरावट देखी गई.

Photo Credit: adani group/website

गिरते बाजार में चढ़ने वाले शेयर

निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में टॉप पर रहा टेक महिंद्रा. इसमें करीब 7% की तेजी देखी गई. वहीं अपोलो हॉस्पिटल और ब्रिटानिया में हल्की तेजी रही.

इन शेयरों में रही गिरावट

निफ्टी को सबसे ज्यादा बैंकिंग शेयरों ने नीचे खींचा. इसमें सबसे ज्यादा इंडसइंड बैंक का रोल रहा. इसमें 7% की गिरावट रही. वहीं SBI, टाटा मोटर्स और M&M में 2% से ज्यादा फिसलकर बंद हुए.

Photo Credit: BQ Prime/Vijay Sartape

कैसा रहा ओवरऑल बाजार का हाल?

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स के 75% शेयरों में बिकवाली और 21% शेयरों में खरीदारी रही. वहीं 4.2% शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage