Photo Credit: Envato

9 मार्च: बाजार में दिखी कमजोरी, इन शेयरों ने खींचा नीचे

बाजार में मुनाफावसूली का रहा मूड

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में शुरुआत से ही ऊपरी स्तर से दबाव दिखा.अंत में सेंसेक्स 541.81 अंक गिरकर 59,806.28 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 165 अंक गिरकर 17590 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयरों में खरीदारी और 23 शेयरों में बिकवाली रही.

Photo Credit: Envato

मेटल छोड़ सभी इंडेक्स में बिकवाली

इंडेक्स की बात करें तो मेटल छोड़ सभी इंडेक्स में बिकवाली रही. सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी ऑटो में रही और ये 1.83% गिरकर बंद हुआ. वहीं FMCG, IT और PSU बैंक में 1% से ज्यादा की गिरावट देखी गई.

Photo Credit: Envato

अदाणी ग्रुप के शेयरों में मिलाजुला कारोबार

अदाणी ग्रुप के शेयरों में वीकली एक्सपायरी के दिन मिलाजुला कारोबार रहा. अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन में 5% का उछाल दिखा. वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज में बाजार बंद होने तक करीब 4% की गिरावट दिखी.

Photo Credit: adani group/website

किन-किन शेयरों में रही खरीदारी

निफ्टी 50 में टाटा स्टील टॉप गेनर रहा और इसमें करीब 1.6% की तेजी दिखी. वहीं L&T, अपोलो हॉस्पिटल, भारती एयरटेल और सिप्ला में करीब 1% की बढ़त रही.

Photo Credit: Canva

इन शेयरों में दिखी बिकवाली

निफ्टी 50 में अदाणी एंटरप्राइजेज करीब 4% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा. M&M, RIL और SBI लाइफ में 2% से ज्यादा की गिरावट रही.

Photo Credit: Envato

कैसी रही बाजार की चाल

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट दिखी और मुनाफावसूली देखने को मिली. सेंसेक्स की बात करें तो 1,565 शेयरों में खरीदारी हुई. वहीं 1,923 शेयरों में बिकवाली रही, जबकि 127 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage