Photo Credit: Twitter/@HeroMotoCorp
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Moto Corp) और हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) ने साथ में डेवलप की गई बाइक X440 को लॉन्च कर दिया है.
Photo Credit: Twitter/@HeroMotoCorp
भारतीय बाजार में हार्ले-डेविडसन X440 तीन वेरिएंट- डेनिम (Denim), विविड (Vivid) और एस (S) में उपलब्ध है.
Photo Credit: Twitter/@HeroMotoCorp
हार्ले डेविडसन X440 के इंजन की बात करें तो लॉन्ग-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड टेक्नोलॉजी बेस्ड 440cc इंजन दिया गया है, जिससे X440 का इंजन 27bhp का पावर और 38Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo Credit: Twitter/@HeroMotoCorp
हार्ले-डेविडसन X440 में इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसके साथ स्लिम टैंक, अपराइट सीटिंग पोजिशन, वाइड बार और राउंड हेडलाइट भी दिया गया है.
Photo Credit: Twitter/@HeroMotoCorp
हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन ने X440 को भारतीय बाजार के मुताबिक बनाया है. ये भारतीय बाजार में मिलने वाला हार्ले डेविडसन का सबसे सस्ता मॉडल है. इसकी शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये है.
Photo Credit: Twitter/@HeroMotoCorp
हीरो-हार्ले डेविडसन बाइक लॉन्च का असर हीरो मोटो के शेयरों पर देखने को मिला. कंपनी के शेयर 4 जुलाई को 4.52% के उछाल के साथ ₹3029.80 पर बंद हुए. वहीं, रॉयल एनफील्ड बनाने वाली आयशर मोटर्स के शेयर 6.31% गिरकर ₹3401.80 पर बंद हुए.
Photo Credit: twitter/Canva