Photo Credit: Canva

मुंबई और दिल्ली-NCR में महंगे हुए घर, जानें क्यों बढ़े प्रॉपर्टी के रेट?

औसत दाम 50% तक बढ़े

एनारॉक (Anarock) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ती मांग से दिल्ली-NCR और मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में बीते 5 साल में घरों के औसत दाम 50% तक बढ़े हैं.

Photo Credit: Canva

कितनी बढ़ी कीमतें?

दिल्ली-NCR में साल 2019 में जनवरी-जून के दौरान रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज की औसत कीमत 4,565 रुपये प्रति वर्ग फीट हुआ करती थी, जो कि साल 2024 में इसी अवधि के दौरान 49% बढ़कर 6,800 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गई है.

Photo Credit: Canva

मुंबई में महंगे हुए घर

मुंबई (MMR) में इसी अवधि के दौरान घरों की औसत कीमत 48% बढ़कर 15,650 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गई है, जो कि पहले साल 2019 में 10,610 रुपये प्रति वर्ग फीट हुआ करती थी.

Photo Credit: Canva

क्यों बढ़ी कीमतें?

रियल्टी फर्म TARC के MD और CEO अमर सरीन ने कहा, 'पिछले पांच वर्षों में NCR-क्षेत्र में घरों की कीमतों में बड़ा उछाल बुनियादी ढांचे के विकास और बढ़ी हुई कनेक्टिविटी से प्रेरित मजबूत मांग को दर्शाती है.'

Photo Credit: Canva

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

रॉयल ग्रीन रियल्टी के मैनेजिंग डायरेक्टर यशांक वासन ने कहा कि दिल्ली-NCR में घरों की कीमतों में बढ़ोतरी, ऊंची डिमांड, बेहतर कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे के विकास और रणनीतिक शहरी योजना की वजह से है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage