Honda ने लॉन्च की Elevate, 2030 तक कंपनी लेकर आएगी 5 नई SUV

क्या है कंपनी का प्लान?

होंडा कार्स इंडिया, साल 2030 तक देश में पांच स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स को पेश करेगी. कंपनी तेजी से बढ़ते इस सेक्टर में अपनी मौजूदगी को मजबूत करना चाहती है.

मिड साइज्ड SUV सेगमेंट में रखा कदम

कंपनी ने सोमवार को मिड साइज्ड SUV सेगमेंट में कदम रखा है. कंपनी ने अपनी नई कार Elevate को लॉन्च किया है. इसके अलग-अलग वैरिएंट की कीमत 10.99 से15.99 लाख रुपये के बीच (एक्स-शोरूम) है.

मारुति सुजुकी, टोयोटा से टक्कर

इस मॉडल का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड Vitara, Kia Seltos और टोयोटा की Urban Cruiser Hyryder से होगा.

SUV की अच्छी डिमांड

देश में कुल पैसेंजर व्हीकल्स की सेल में SUV का सेगमेंट FY23 में 43% से बढ़कर अब 48% से ज्यादा हो गया है. होंडा देश में सिटी और अमेज में बिक्री करती है.

SUV सेगमेंट पर कंपनी का फोकस

होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट और CEO Takuya Tsumura ने कहा कि हमारा फोकस अब SUV सेगमेंट पर है. उन्होंने कहा कि हम 2030 तक पांच SUV को पेश करने जा रहे हैं.

Go To Homepage