Photo Credit: Canva
साल 2024 के 9 महीनों में यानी जनवरी से सितंबर के बीच देश में घरों की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. JLL रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कुल 2,29,908 यूनिट्स मकान बिके हैं.
Photo Credit: Canva
JLL रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से सितंबर के दौरान ज्यादातर मकान मुंबई और बेंगलुरु में बेचे गए, जो टोटल सेल्स का 44% है.
Photo Credit: Canva
- मिड सेगमेंट- 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये - 39%
- अपर मिड सेगमेंट - 1 करोड़ रुपये से 3 करोड़ रुपये- 35%
- प्रीमियम सेगमेंट- 3 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये- 107%
- लग्जरी सेगमेंट - 5 करोड़ रुपये और उससे ज्यादा- 96%
Photo Credit: Canva
साल 2024 की तीसरी तिमाही में कुल 74,987 यूनिट्स बिकीं, जो साल-दर-साल आधार पर 8% की मामूली ग्रोथ दर्शाती है. इस सेल्स में मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली-NCR की हिस्सेदारी लगभग 62% रही.
Photo Credit: Canva
JLL रिसर्च ने 2024 में हाउसिंग सेल्स के लिए 'हेल्दी' आउटलुक का हवाला दिया, खासकर ये देखते हुए कि साल 2024 के पहले नौ महीनों में ही पूरे 2023 की सेल्स का करीब 85% हासिल हुआ.
Photo Credit: Canva