Photo Credit: X
1999 में एशियन फाइनेंशियल क्राइसिस के बाद अलग-अलग देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के प्रतिनिधियों के फोरम के तौर पर G20 की शुरुआत हुई.
Photo Credit: X
G20 फोरम का मकसद ग्लोबल इकोनॉमिक और फाइनेंशियल इश्यूज पर बात करना था.
Photo Credit: X
2007 के आर्थिक संकट के बाद 2008 में G20 का प्रोमोशन कर इसे सरकारों के प्रमुखों का फोरम बना दिया. इसके बाद G20 समिट में अलग-अलग देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हिस्सा लेने लेगे.
Photo Credit: X
G20 में शामिल देशों की दुनिया की GDP में 85% हिस्सेदारी है. इन देशों में दुनिया की दो तिहाई आबादी भी रहती है. ग्रुप में विकसित देश और उभरती अर्थव्यवस्था वाले देश शामिल हैं.
Photo Credit: X
भारत की अध्यक्षता में 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में G20 समिट (G20 Summit 2023 in India) होने जा रही है.
Photo Credit: X