Photo Credit: X

G-20: 1999 से शुरुआत, कैसे बना सबसे ताकतवर आर्थिक देशों का ग्रुप?

1999 में G20 की शुरुआत हुई

1999 में एशियन फाइनेंशियल क्राइसिस के बाद अलग-अलग देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के प्रतिनिधियों के फोरम के तौर पर G20 की शुरुआत हुई.

Photo Credit: X

G20 का उद्देश्य

G20 फोरम का मकसद ग्लोबल इकोनॉमिक और फाइनेंशियल इश्यूज पर बात करना था.

Photo Credit: X

2008 में G20 का प्रोमोशन

2007 के आर्थिक संकट के बाद 2008 में G20 का प्रोमोशन कर इसे सरकारों के प्रमुखों का फोरम बना दिया. इसके बाद G20 समिट में अलग-अलग देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हिस्सा लेने लेगे.

Photo Credit: X

दुनिया की GDP में 85% हिस्सेदारी

G20 में शामिल देशों की दुनिया की GDP में 85% हिस्सेदारी है. इन देशों में दुनिया की दो तिहाई आबादी भी रहती है. ग्रुप में विकसित देश और उभरती अर्थव्यवस्था वाले देश शामिल हैं.

Photo Credit: X

भारत की अध्यक्षता में G20 समिट

भारत की अध्यक्षता में 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में G20 समिट (G20 Summit 2023 in India) होने जा रही है. 

Photo Credit: X

Go To Homepage