Photo Credit: Apple.com
iPhone 15 के लॉन्च के बाद अब Apple ने नया ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर iOS 17 रिलीज कर दिया है.
सेटिंग्स में जाएं. 'जनरल' ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें. इसके बाद डाउनलोड और इंस्टॉल पर क्लिक करें.
Photo Credit: Apple.com
iPhone SE (2nd जनरेशन) से iPhone 15 तक लॉन्च हुए सभी iPhones में ये अपडेट मिलेगा.
Photo Credit: Apple.com
वेब ब्रॉउजर सफारी को नई टैब बार डिजाइन, फ्रेश स्टार्ट पेज और एक्सटेंशन के साथ नया रूप दिया गया है.
Photo Credit: Apple.com
स्टैंडबाय अब फुल स्क्रीन एक्टिविटीज, Siri रिजल्ट्स, इनकमिंग कॉल्स और नोटिफिकेशन डिस्प्ले करेगा.
Photo Credit: Apple.com
अगर कोई आपका कॉल नहीं उठाता है, तो फेस टाइम अब आपको वॉइस या वीडियो मैसेज भेजने की सुविधा देगा.
Photo Credit: Apple.com