Photo Credit: unesco.org
कर्नाटक के बेलूर, हलेबिड और सोमनाथपुरा के होयसल मंदिरों को UNESCO की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल कर लिया गया है,
Photo Credit: unesco.org
होयसला मंदिर 12वीं-13वीं शताब्दी में बनाए गए थे. कला एवं साहित्य के संरक्षक माने जाते होयसल राजवंश की राजधानी हलेबिडू और उसके आसपास ये मंदिर बनाए गए थे.
Photo Credit: unesco.org
होयसला के पवित्र स्मारक 15 अप्रैल 2014 से यूनेस्को की संभावित लिस्ट में थे. ये देश की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक हैं.
Photo Credit: unesco.org
होयसल मंदिरों का निर्माण बेसर शैली से प्रभावित माना जाता है. ये पड़ोसी राज्यों में अपनाई गई द्रविड़ शैली से अलग वास्तुकला वाले मंदिर थे.
Photo Credit: unesco.org