Photo Credit: Canva

एशिया में सबसे ज्यादा अरबपति मुंबई में, बीजिंग को पछाड़ा

मुंबई ने बीजिंग को पछाड़ा

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ने चीन की राजधानी बीजिंग को पछाड़ दिया है. रईसों के मामले में मायानगरी मुंबई अब एशिया की 'राजधानी' बन गई है.

Photo Credit: Canva

26 नए अरबपति शामिल

हुरुन रिसर्च की 2024 ग्‍लोबल रिच लिस्‍ट के मुताबिक, एक साल के भीतर 26 नए बिलियनेयर्स के शामिल होने से मुंबई, बीजिंग से आगे निकल गई है. मतलब मुंबई में ज्यादा अरबपति हो गए हैं.

Photo Credit: Canva

बीजिंग में अब 91 अरबपति

मुंबई में अब 92 अरबपति रहते हैं, जबकि 18 अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट के चलते बीजिंग में अब 91 बिलियनेयर्स रह गए हैं.

Photo Credit: Canva

दुनिया में तीसरे नंबर पर मुंबई

ग्‍लोबली बात करें तो मुंबई तीसरे नंबर पर है. 119 बिलियनेयर्स के साथ न्‍यूयॉर्क पहले नंबर पर है, जबकि 97 बिलियनेयर्स के साथ लंदन दूसरे नंबर पर.

Photo Credit: Canva

10वें नंबर पर मुकेश अंबानी

ग्लोबल रिच लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी ग्‍लोबली 10वें नंबर पर हैं. वहीं गौतम अदाणी तमाम चुनौतियों के बावजूद रैकिंग में 8 पायदान की छलांग लगा कर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

Photo Credit: Reuters

Go To Homepage