Photo Credit: X/@HurunReportInd
31 जुलाई 2024 तक लोगों की संपत्ति का कैलकुलेशन कर हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 334 बिलियनेयर हैं.
Photo Credit: X/@HurunReportInd
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के दिलीप सांघवी 2.49 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
Photo Credit: X/@PresidentofIndia
सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक साइरस S पूनावाला एंड फैमिली 2.90 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर है.
Photo Credit: X/@PresidentofIndia
HCL के मालिक शिव नादर एंड फैमिली 3.14 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
Photo Credit: HCL Tech
हुरुन इंडिया की लिस्ट में दूसरे नंबर पर 10.15 लाख करोड़ रुपए की वेल्थ के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी फैमिली है. इनकी वेल्थ एक साल में 25% बढ़ी है.
Photo Credit: Reuters
हुरुन इंडिया की लिस्ट में गौतम अदाणी एंड फैमिली की कुल संपत्ति एक साल में 95% बढ़कर 11.62 लाख करोड़ रुपए हो गई है. इस साल की रैंकिंग में टॉप पोजिशन हासिल किया है.
Photo Credit: Gautam Adani/twitter handle