Photo Credit: adanidefence.com
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और एल्बिट सिस्टम्स इजराइल के बाहर ड्रोन का उत्पादन करने वाली पहली फर्म बन चुकी है.
Photo Credit: adanidefence.com
हैदराबाद स्थित भारत की पहली निजी ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ने इजराइल को 20 से अधिक हर्मीस 900 मीडियम एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस (MALE) श्रेणी के ड्रोन की सप्लाई की है.
Photo Credit: adanidefence.com
इस मानव रहित हवाई वाहनों (UAVs) का उपयोग इजराइल-हमास जंग में हो रहा है.
Photo Credit: adanidefence.com
हर्मीस 900 मीडियम एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस (MALE) श्रेणी का एक बड़ा ड्रोन है, जिसे मेरीटाइम टार्गेट्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें हाई क्वालिटी के सेंसर्स लगे हुए हैं.
Photo Credit: adanidefence.com
हर्मीस 900 एक ही मिशन पर लगातार 36 घंटे तक काम कर सकता है और 350 किलोग्राम तक का पेलोड ले जा सकता है. इसकी अधिकतम उड़ान क्षमता 30,000 फीट है.
Photo Credit: adanidefence.com