Photo Credit: .hyundai.com

लॉन्च हुई ह्युंदई Alcazar फेसलिफ्ट, मिलेंगे ये फीचर्स, इतनी है कीमत?

लॉन्च हुई अल्काजार

ह्युंदई मोटर इंडिया ने अल्काजार (Hyundai Alcazar) के फेसलिफ्ट वर्जन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है.

Photo Credit: .hyundai.com

8 रंगों में उपलब्ध

ह्युंदई के नए मॉडल में 8 एक्सटीरियर कलर मिलने वाले हैं, जिनके नाम है - एबिस ब्लैक पर्ल, एटलस व्हाइट, फायरी रेड, रेंजर खाकी, रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, स्टारी नाइट और टाइटन ग्रे मैट.

Photo Credit: .hyundai.com

कॉन्फिगरेशन

ह्युंदई ने इस चार ट्रिम लेवल में ग्राहकों के लिए पेश किया है - एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लैटिनम और सिग्नेचर. ये SUV 6 सीटर और 7 सीटर दोनों ही कॉन्फिगरेशन में मिलने वाली है.

Photo Credit: .hyundai.com

फीचर्स

नई ह्युंदई अल्काजार के अंदर डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंडिविजुअल AC वेंट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल कैमरा डैश और एक्यूआई इंडेक्श के साथ एयर प्यूरीफायर भी दिया गया है.

Photo Credit: .hyundai.com

कितनी है कीमत?

कंपनी ने नई ह्युंदई अल्काजार के पेट्रोल वेरिएंट की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये तय की है. इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये हैं.

Photo Credit: .hyundai.com

Go To Homepage