Photo Credit: .hyundai.com
ह्युंदई मोटर इंडिया ने अल्काजार (Hyundai Alcazar) के फेसलिफ्ट वर्जन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है.
Photo Credit: .hyundai.com
ह्युंदई के नए मॉडल में 8 एक्सटीरियर कलर मिलने वाले हैं, जिनके नाम है - एबिस ब्लैक पर्ल, एटलस व्हाइट, फायरी रेड, रेंजर खाकी, रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, स्टारी नाइट और टाइटन ग्रे मैट.
Photo Credit: .hyundai.com
ह्युंदई ने इस चार ट्रिम लेवल में ग्राहकों के लिए पेश किया है - एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लैटिनम और सिग्नेचर. ये SUV 6 सीटर और 7 सीटर दोनों ही कॉन्फिगरेशन में मिलने वाली है.
Photo Credit: .hyundai.com
नई ह्युंदई अल्काजार के अंदर डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंडिविजुअल AC वेंट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल कैमरा डैश और एक्यूआई इंडेक्श के साथ एयर प्यूरीफायर भी दिया गया है.
Photo Credit: .hyundai.com
कंपनी ने नई ह्युंदई अल्काजार के पेट्रोल वेरिएंट की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये तय की है. इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये हैं.
Photo Credit: .hyundai.com