Photo Credit: Canva

IPO से $2.5 बिलियन जुटाएगी ह्युंदई, जानिए क्या है कंपनी का प्लान?

IPO लाने की तैयारी

साउथ कोरिया की ऑटो कंपनी ह्युंदई (Hyundai) मोटर की भारतीय यूनिट ह्युंदई मोटर इंडिया IPO लाने की तैयारी कर रही है. 

Photo Credit: Canva

DRHP दाखिल कर सकती है ह्युंदई

इकोनॉमिक टाइम्स (ET) की रिपोर्ट के मुताबिक ह्युंदई इंडिया आने वाले दो हफ्तों में SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर सकती है.

Photo Credit: Canva

$2.5 बिलियन जुटाएगी ह्युंदई

ह्युंदई भारत में IPO लाती है तो ये अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा. कंपनी IPO के जरिये 2.5 बिलियन डॉलर जुटाना चाहती है

Photo Credit: Canva

कौन होगा एडवाइजर?

ह्युंदई मोटर इंडिया ने IPO लिए एडवाइजर के तौर पर सिटीबैंक, कोटक महिंद्रा कैपिटल और मॉर्गन स्टैनली, HSBC और जेपी मॉर्गन को चुना है.

Photo Credit: Company Website

क्या है कंपनी का प्लान?

IPO के बाद ह्यूंडई मोटर इंडिया की भारत और विदेश में विस्तार करने की योजना है

Photo Credit: Vinaykhulbe/BQ Prime

Go To Homepage