Photo Credit: X/@icc

World Cup 2023: टूर्नामेंट में छाए रहे इंडियंस, बनाए ये रिकॉर्ड

फाइनल हारे, लेकिन टूर्नामेंट में छाए रहे भारतीय

ट्रेविस हेड और मानर्स लाबुशेन की दमदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराते हुए वनडे वर्ल्ड कप छठी बार जीत लिया है. लेकिन इस बार वर्ल्ड कप में भारतीय प्लेयर्स का प्रदर्शन शानदार रहा है.

Photo Credit: X/@icc

टॉप स्कोरर- विराट कोहली

विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में 11 मैच में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए जो विश्व रिकॉर्ड है. 

Photo Credit: Instagram/virat.kohli

सबसे ज्यादा चौके

विराट कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 68 चौके लगाए.

Photo Credit: Instagram/virat.kohli

सबसे ज्यादा छक्के

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 31 छक्के रोहित शर्मा ने लगाए.

Photo Credit: X/@icc

सबसे ज्यादा विकेट और बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस

मोहम्मद शमी - 24 विकेट

मोहम्मद शमी - 7/57

Photo Credit: X/@icc

सबसे ज्यादा मेडेन ओवर और डॉट बॉल

जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 9 मेडन ओवर डाले. उन्होंने कुल 372 डॉट गेंद भी फेंकी

Photo Credit: X/@icc

Go To Homepage