Photo Credit: X/@icc
ट्रेविस हेड और मानर्स लाबुशेन की दमदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराते हुए वनडे वर्ल्ड कप छठी बार जीत लिया है. लेकिन इस बार वर्ल्ड कप में भारतीय प्लेयर्स का प्रदर्शन शानदार रहा है.
Photo Credit: X/@icc
विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में 11 मैच में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए जो विश्व रिकॉर्ड है.
Photo Credit: Instagram/virat.kohli
विराट कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 68 चौके लगाए.
Photo Credit: Instagram/virat.kohli
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 31 छक्के रोहित शर्मा ने लगाए.
Photo Credit: X/@icc
मोहम्मद शमी - 24 विकेट
मोहम्मद शमी - 7/57
Photo Credit: X/@icc
जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 9 मेडन ओवर डाले. उन्होंने कुल 372 डॉट गेंद भी फेंकी
Photo Credit: X/@icc