Photo Credit: jcomp on Freepik

ICICI बैंक ने FD पर बढ़ाईं ब्याज दरें, जानिए किस बैंक में कितनी हुई ब्याज

FD पर ICICI Bank की नई ब्याज दर

ICICI बैंक में FD कराने वाले ग्राहकों को अब बढ़ी हुई ब्याज मिल सकेगी. 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर 7.10% तक सालाना ब्याज मिलेगा. ये 15 महीने से 2 साल की अवधि वाली FD पर लागू होगा. बढ़ी हुई दरें 24 फरवरी से लागू हो गई हैं.

Photo Credit: Photo: Vijay Sartape/BQ Prime

Yes bank की FD पर कितना ब्याज

यस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम रकम वाली FD पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट से लेकर 50 बेसिस प्वाइंट तक, ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की नई FD ब्याज दरें 3.25% -7.5 % के बीच हैं. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD ब्याज दरें 3.75% - 8% के बीच हैं.

Photo Credit: Photo: Vijay Sartape/BQ Prime

FD पर HDFC Bank ने भी बढ़ाई ब्याज

HDFC बैंक ने भी 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक सामान्य ग्राहकों को 3% से लेकर 7.10% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को बैंक 3.50% से लेकर 7.75% तक ब्याज ऑफर कर रहा है.

Photo Credit: BQ Prime

PNB ने कितनी बढ़ाई दरें

PNB ने भी 2 करोड़ से कम की डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक सामान्य नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर 3.50% से लेकर 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 4% से लेकर 7.75% ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

Photo Credit: Photo: Vijay Sartape/BQ Prime

SBI में कराएंगे FD तो कितनी होगी ब्याज?

7 दिन से 10 वर्ष के बीच की FD पर देश का सबसे बड़ा बैंक, 3% से 7.10% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से लेकर 7.60% ब्याज दर मिलेगी.

Photo Credit: Photo: Vijay Sartape/BQ Prime

Go To Homepage