Photo Credit: @myBESTBus

मुंबई की आइकॉनिक डबल डेकर डीजल बस ने कहा अलविदा,86 साल का सफर खत्म

86 साल का सफर खत्म

अब लाल डबल डेकर डीजल बसें मुंबई की सड़कों पर नहीं चलेगी. बसों का लाइफ स्पैन 15 साल खत्म होने के कारण इन्हें फेज आउट किया जा रहा था.

Photo Credit: @mumbaiheritage

1937 में हुई थी शुरुआत

लाल डबल-डेकर बसों को 1937 में शहर की पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रूप में पेश किया गया था. बाद के सालों में ये मुंबई की पहचान बन गई थी.

Photo Credit: @mumbaiheritage

2008 में बंद हुई खरीद

BEST ने 2008 के बाद डबल-डेकर बसों को अपने बेड़े में शामिल करना बंद कर दिया था, तर्क दिया गया कि इनको चलाने की लागत ज्यादा आती है.

Photo Credit: @mumbaiheritage

डबल-डेकर बसों का क्रेज

1990 के दशक में मुंबई में बेस्ट के पास करीब 900 डबल डेकर बसें होती थीं. इस दौरान हिंदी फिल्मों में अगर कोई मुंबई का सीन दिखाया जाता था तो उसमें डबल डेकर बस जरूर होती थी.

Photo Credit: @mumbaiheritage

इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस लेंगी जगह

डबल डेकर डीजल बसों का लाइफ स्पैन 15 साल खत्म होने के कारण इन्हें फेज आउट किया गया. अब इनकी जगह नई AC-इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें आ रही हैं

Photo Credit: @myBESTBus

Go To Homepage