Photo Credit: Canva

IIT बॉम्बे और दिल्ली दुनिया के टॉप-150 संस्थान में शामिल, QS रैंकिंग जारी

QS वर्ल्ड रैंकिंग 2025 जारी

QS वर्ल्ड रैंकिंग 2025 जारी हो चुकी है. टॉप-150 की लिस्ट में भारत से IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली ने जगह बनाई है.

Photo Credit: Canva

IIT बॉम्बे

IIT बॉम्बे ने पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 118वां स्थान हासिल किया है.

Photo Credit: IIT MUMBAI WEBSITE

IIT दिल्ली

QS वर्ल्ड रैंकिंग 2025 में IIT दिल्ली भी इस साल 150वें स्थान पर पहुंच गया है.

Photo Credit: IIT Delhi WEBSITE/Canva

IISc बेंगलुरु

IISc बेंगलुरु की रैंकिंग में भी बढ़ोतरी हुई है. IISc ने 211वां स्थान हासिल किया है. IIT खड़गपुर 222वें स्थान पर है. वहीं IIT मद्रास 227वें स्थान पर है.

Photo Credit: IISc Bangalore X handle

MIT टॉप पर

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने टॉप पर अपना दबदबा बनाए रखा है. पिछले 13 सालों से लगातार टॉप पर है. इंपीरियल कॉलेज लंदन चार पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

Photo Credit: MIT WEBSITE

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी चौथे स्थान पर

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड तीसरे और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी चौथे स्थान पर हैं. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी भी टॉप 5 में शामिल है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage