Photo Credit: Canva
QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी कर दी गई है. भारत ने सबसे ज्यादा विश्वविद्यालयों की संख्या के साथ चीन को पछाड़ दिया है. इस रैंकिंग में 148 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हुए हैं.
Photo Credit: Unsplash
QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 100 एशियाई यूनिवर्सिटी में 7 भारतीय यूनिवर्सिटी शामिल हैं. इस साल सबसे अधिक 37 नई एंट्री भारत से हुई है.
Photo Credit: IISc Bangalore X handle
QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT बॉम्बे 40वें स्थान के साथ टॉप रैंक वाला भारतीय संस्थान है.
Photo Credit: IIT MUMBAI WEBSITE
पिछले साल की तरह IISc बेंगलुरु, दिल्ली यूनिवर्सिटी और IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT मद्रास, IIT खड़गपुर और IIT कानपुर ने एशिया के टॉप 100 संस्थानों में जगह बनाई है.
Photo Credit: IIT KANPUR WEBSITE
QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में चीन के 133 और जापान के 96 संस्थान शामिल हैं. इस रैंकिंग में म्यांमार, कंबोडिया और नेपाल पहली बार शामिल हुए हैं.
Photo Credit: Canva
QS के मुताबिक, इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क इंडिकेटर में भारत का स्कोर 15.4 है जो कि रीजनल एवरेज (18.8) से नीचे है.
Photo Credit: Canva