Photo Credit: IIT MUMBAI WEBSITE

IIT Bombay: 22 छात्रों को मिला बंपर पैकेज, 25% को नहीं मिली नौकरी

₹1 करोड़ से ज्यादा का ऑफर

IIT बॉम्बे के हालिया प्लेसमेंट से कुछ मिली-जुली तस्वीर सामने आ रही है. जहां प्लेसमेंट्स में 22 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया गया है.

Photo Credit: IIT MUMBAI WEBSITE

25% को नहीं मिली नौकरी

IIT बॉम्बे के लगभग 25% ऐसे सक्रिय छात्र भी रहे हैं, जिन्हें प्लेसमेंट में हिस्सा लेने के बावजूद नौकरी नहीं मिली.

Photo Credit: Canva

एवरेज एनुअल पैकेज बढ़ा

एवरेज सालाना पैकेज 23.5 लाख रुपये (सालाना आधार पर 7.7% की ग्रोथ) रहा है. जबकि मीडियन सैलरी 17.92 लाख रुपये है. इससे पिछले साल एवरेज सालाना पैकेज 21.82 लाख रुपये था.

Photo Credit: Canva

सबसे कम पैकेज 4 लाख रुपये

सबसे कम पैकेज 4 लाख रुपये का रहा है. 10 छात्रों को 4 से 6 लाख रुपये/सालाना का पैकेज मिला है. 

Photo Credit: Canva

1,475 छात्रों को जॉब प्लेसमेंट

कुल मिलाकर 1,475 छात्रों को जॉब प्लेसमेंट मिली है. जबकि प्लेसमेंट में 1,979 छात्रों ने सक्रिय तौर पर हिस्सा लिया था. हालांकि 2,414 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.

Photo Credit: Canva

कितने इंटरनेशनल प्लेसमेंट?

इस साल के प्लेसमेंट्स में भी इंटरनेशनल प्लेसमेंट्स ने अहम किरदार अदा किया. 78 छात्रों ने विदेशी कंपनियों के जॉब ऑफर्स स्वीकार किए.

Go To Homepage