Photo Credit: Canva
इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ा दिया है. जबकि ग्लोबल ग्रोथ अनुमानों में कटौती की है.
Photo Credit: Canva
वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में IMF ने FY24 के लिए ग्रोथ अनुमान को 6.1% से बढ़ाकर 6.3% कर दिया है, साथ ही FY25 के लिए ग्रोथ अनुमान को 6.3% पर बरकरार रखा.
Photo Credit: Canva
विकसित अर्थव्यवस्थाएं FY2023 में 2.6% की रफ्तार से बढ़ीं, जबकि FY2024 में इनकी ग्रोथ 1.5% रह जाएगी और FY2025 में ये ग्रोथ और धीमी होकर 1.4% पर आ जाने का अनुमान है.
Photo Credit: Canva
इमर्जिंग मार्केट्स और विकासशील देशों की ग्रोथ में गिरावट का अनुमान जताया है. FY2022 में इनकी ग्रोथ 4.1% रहेगी, FY2023 और FY2024 के लिए 4% ग्रोथ का अनुमान.
Photo Credit: Canva
IMF ने चीन के ग्रोथ अनुमान में भी कटौती की है. FY2024 में ग्रोथ सिर्फ 5% रह सकती है.
Photo Credit: Canva