Photo Credit: Twitter/Canva

आयकर विभाग ने भेजा 1 लाख लोगों को नोटिस- वित्त मंत्री ने बताई वजह

1 लाख लोगों को नोटिस

इनकम टैक्‍स विभाग ने (Income Tax Department) ने एक लाख से अधिक टैक्सपेयर्स को नोटिस भेजा है. सोमवार को आयकर दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये जानकारी दी.

Photo Credit: twitter/@incometaxofindia

किन टैक्‍सपेयर्स को नोटिस

ये नोटिस उन टैक्सपेयर्स को भेजा गया है, जिनकी इनकम 50 लाख रुपये से अधिक है और उनके ITR फाइलिंग में गड़बड़ी पाई गई है. वित्त मंत्री ने कहा, 'टैक्‍सपेयर्स को बेवजह नोटिस नहीं भेजा गया है.'

Photo Credit: Canva

क्‍या है वजह?

वित्त मंत्री ने बताया, 'ये नोटिस ITR दाखिल न करने और गलत इनकम की जानकारी देने के कारण जारी किया गया है. इनमें से अधिकांश मामलों में टैक्सपेयर्स ने अपनी इनकम छिपाई है या कम बताई है.'

Photo Credit: Twitter/@Incometaxofinsia

2 कैटेगरी में नोटिस

इनकम टैक्‍स विभाग ने 2 कैटेगरी में ये नोटिस भेजे हैं. पहले वे लोग हैं, जिन्‍होंने इनकम छिपाई है और दूसरे वे लोग हैं, जिन्‍होंने टैक्‍स देनदारी होते हुए भी ITR फाइल नहीं किया है.

Photo Credit: Canva

कब तक सुलझेगा मामला?

ये मामले 4 से 6 साल पुराने हो सकते हैं. इनकम टैक्‍स विभाग को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष के आखिर तक यानी मार्च 2024 तक सभी मामलों को सुलझा लिया जाएगा.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage