Photo Credit: Canva

MPox टेस्ट के लिए पहली स्वदेशी किट तैयार, मात्र 40 मिनट में आएगा रिजल्ट

पहली स्वदेशी किट तैयार

मंकीपॉक्स के बढ़ते संक्रमण के बीच भारत ने MPox का पता लगाने वाली पहली स्वदेशी RT-PCR किट बना ली है. 

Photo Credit: Canva

40 मिनट में आएगा रिजल्ट

पहली स्वदेशी RT-PCR किट से महज 40 मिनट के अंदर ही MPox की जांच के सटीक परिणाम मिल सकेंगे. जबकि इस समय MPox की जांच में एक से दो घंटे लगते हैं.

Photo Credit: Canva

किस कंपनी ने बनाया किट?

स्वदेशी RT-PCR किट का नाम IMDX Monkeypox Detection RT-PCR Assay है इसको सीमेंस हेल्थिनियर्स ने बनाया है.

Photo Credit: Canva

कहां तैयार होगी किट?

IMDX Monkeypox Detection RT-PCR Assay को वडोदरा में मोलेक्युलर डायगोनास्टिक्स यूनिट में बनाया जाएगा. हर साल करीब 10 लाख किट बनाई जा सकेंगी.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage