Photo Credit: Canva
मंकीपॉक्स के बढ़ते संक्रमण के बीच भारत ने MPox का पता लगाने वाली पहली स्वदेशी RT-PCR किट बना ली है.
Photo Credit: Canva
पहली स्वदेशी RT-PCR किट से महज 40 मिनट के अंदर ही MPox की जांच के सटीक परिणाम मिल सकेंगे. जबकि इस समय MPox की जांच में एक से दो घंटे लगते हैं.
Photo Credit: Canva
स्वदेशी RT-PCR किट का नाम IMDX Monkeypox Detection RT-PCR Assay है इसको सीमेंस हेल्थिनियर्स ने बनाया है.
Photo Credit: Canva
IMDX Monkeypox Detection RT-PCR Assay को वडोदरा में मोलेक्युलर डायगोनास्टिक्स यूनिट में बनाया जाएगा. हर साल करीब 10 लाख किट बनाई जा सकेंगी.
Photo Credit: Canva