Photo Credit: X/@icc

World Cup: चौथी बार फाइनल में इंडिया, क्या 2003 का इतिहास पलटेगा?

World Cup 203: 19 नवंबर को फाइनल

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

Photo Credit: X/@icc

घरेलू टीमें चैंपियन बनी

पिछले 3 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करने वाली टीमों में एक बात कॉमन है कि इन तीनों टीमों ने अपने घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप जीता है. साल 2011 से 2019 के बीच हुए तीन वर्ल्ड कप में घरेलू टीमें ही चैंपियन बनी हैं.

Photo Credit: X/@ICC

चौथी बार फाइनल में इंडिया

टीम इंडिया चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 1983 और 2011 में टीम इंडिया ने खिताब जीता. जबकि 2003 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी.

Photo Credit: X/@icc

1983: वेस्टइंडीज को शिकस्त

विश्व कप 1983 का फाइनल मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 140 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई.

Photo Credit: X/@therealkapildev

2011 में श्रीलंका को हराया

विश्व कप 2011 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.

Photo Credit: video screengrab

2003 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया

भारत को 2003 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 234 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत को 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Photo Credit: X/Sourav Ganguly

Go To Homepage