Photo Credit: Canva

CPI Data: अक्टूबर में महंगाई से हल्की राहत, 4 महीने में सबसे कम दर

सितंबर के मुकाबले रिटेल महंगाई घटी

केंद्र सरकार ने अक्टूबर महीने के लिए रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी कर दिए हैं. सितंबर में 5.02% के मुकाबले अक्टूबर में रिटेल महंगाई 4.87% पर रही.

Photo Credit: Canva

4 महीने में सबसे कम 

ये 4 महीने का सबसे निचला स्तर है. रिटेल महंगाई सितंबर में 5.02% दर्ज की गई थी. वहीं, अगस्त में ये 6.83% और जुलाई में 7.44% थी.

Photo Credit: Canva

दालों की महंगाई घटी

दालों की महंगाई सितंबर में 10.95% से घटकर अक्टूबर में 10.65% रही. सब्जियों की महंगाई सितंबर में 3.39% से घटकर अक्टूबर में 2.7% रही.

Photo Credit: Canva

बिजली भी हुई सस्ती

ईंधन और बिजली की महंगाई दर सितंबर में -0.11% से घटकर अक्टूबर में -0.39% पर आ गई.

Photo Credit: Canva

मीट और मछली की महंगाई घटी

मीट और मछली की महंगाई दर सितंबर में 4.11% से घटकर अक्टूबर में 3.27% पर आ गई. जबकि दूध और दूध से बने उत्पादों की महंगाई दर सितंबर में 6.89% से घटकर अक्टूबर में 6.44% रही

Photo Credit: Canva

Go To Homepage