Photo Credit: Canva
भारत में नवंबर से मिड-दिसंबर के बीच 35 लाख शादियों पर ₹4.25 लाख करोड़ खर्च होने का अनुमान है. PL कैपिटल यानी प्रभुदास लीलाधर की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है.
Photo Credit: Canva
'बैंड, बाजा, बारात और मार्केट्स' टाइटल वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई के बजट में सोने की इंपोर्ट ड्यूटी यानी आयात शुल्क में कटौती से त्योहारों और शादी के मौसम में बड़े खर्च को बढ़ावा मिलेगा.
किन कंपनियों को होगा फायदा: टेक्सटाइल सेक्टर
-वेदांत फैशन -आदित्य बिरला फैशन
-रेमंड -अरविंद फैशन
Photo Credit: Canva
त्यौहारों और शादी के मौसम के दौरान सोने की खरीद में बड़ी ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
किन कंपनियों को होगा फायदा: ज्वेलरी सेक्टर
-टाइटन
-सेनको गोल्ड
-कल्याण ज्वेलर्स
Photo Credit: Canva
कंज्यूमर स्पेंडिंग यानी उपभोक्ता खर्च में ग्रोथ की वजह से भारतीय शेयर बाजार में भी त्योहारों और शादियों के मौसम में उछाल देखने को मिल सकता है.
किन कंपनियों को होगा फायदा
-इंडिगो
-एयर इंडिया ग्रुप
Photo Credit: Canva
भारत में शादी और त्यौहारी सीजन में एयरलाइन और होटल बुकिंग जैसी प्रीमियम गुड्स एंड सर्विसेज पर ज्यादा खर्च होता है.
किन कंपनियों को होगा फायदा : हॉस्पिटैलिटी
-IHCL (TAJ) -लेमन ट्री
-जुनिपर होटल्स -पार्क होटल्स
-EIH -शैलेट होटल्स
Photo Credit: Canva
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के 25 की-डेस्टिनेशंस को वेडिंग साइट्स के रूप में चिन्हित करने और भारत को इंटरनेशनल वेडिंग्स के लिए टॉप चॉइस के रूप में प्रमोट करने से देश में फोरेक्स इनफ्लो में ग्रोथ होगी.
Photo Credit: Canva