Photo Credit: Container Corp.
अक्टूबर में मासिक आधार पर भारत का मर्चेंडाइज व्यापार घाटा बढ़ा है. सितंबर में 20.8 बिलियन डॉलर के स्तर से बढ़कर ये अक्टूबर में 27.14 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया.
Photo Credit: Canva
अक्टूबर में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 17.25% (YoY) के इजाफे के साथ 39.20 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया. वहीं मर्चेंडाइज इंपोर्ट 3.88% (YoY) की ग्रोथ के साथ 66.34 बिलियन डॉलर रहा.
Photo Credit: Canva
अक्टूबर में सर्विसेज एक्सपोर्ट 34.02 बिलियन डॉलर का रहा. जबकि सर्विसेज इंपोर्ट 17 बिलियन डॉलर रहा.
Photo Credit: Canva
अक्टूबर 2024 में 73.21 डॉलर का ओवरऑल ट्रेड एक्सपोर्ट रहा, जबकि ओवरऑल इंपोर्ट 83.33 बिलियन डॉलर का रहा. इस हिसाब से व्यापार घाटा 10.12 बिलियन डॉलर रहा.
Photo Credit: Canva
अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में भारत ने सबसे ज्यादा माल US, UAE, नीदरलैंड, ब्रिटेन और सिंगापुर को एक्सपोर्ट किया. जबकि सबसे ज्यादा आयात चीन, रूस, UAE, US और इराक से किया.
Photo Credit: Canva