Photo Credit: Container Corp.

October Trade: व्यापार घाटा बढ़ा; पर निर्यात में 17% (YoY) की तेजी

अक्टूबर में बढ़ा व्यापार घाटा

अक्टूबर में मासिक आधार पर भारत का मर्चेंडाइज व्यापार घाटा बढ़ा है. सितंबर में 20.8 बिलियन डॉलर के स्तर से बढ़कर ये अक्टूबर में 27.14 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया.

Photo Credit: Canva

एक्सपोर्ट में करीब 17% इजाफा

अक्टूबर में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 17.25% (YoY) के इजाफे के साथ 39.20 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया. वहीं मर्चेंडाइज इंपोर्ट 3.88% (YoY) की ग्रोथ के साथ 66.34 बिलियन डॉलर रहा.

Photo Credit: Canva

सर्विसेज एक्सपोर्ट-इंपोर्ट

अक्टूबर में सर्विसेज एक्सपोर्ट 34.02 बिलियन डॉलर का रहा. जबकि सर्विसेज इंपोर्ट 17 बिलियन डॉलर रहा.

Photo Credit: Canva

ओवरऑल ट्रेड (मर्चेंडाइज+सर्विसेज)

अक्टूबर 2024 में 73.21 डॉलर का ओवरऑल ट्रेड एक्सपोर्ट रहा, जबकि ओवरऑल इंपोर्ट 83.33 बिलियन डॉलर का रहा. इस हिसाब से व्यापार घाटा 10.12 बिलियन डॉलर रहा.

Photo Credit: Canva

सबसे बड़े साझेदार

अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में भारत ने सबसे ज्यादा माल US, UAE, नीदरलैंड, ब्रिटेन और सिंगापुर को एक्सपोर्ट किया. जबकि सबसे ज्यादा आयात चीन, रूस, UAE, US और इराक से किया.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage