Photo Credit: Canva

Rich vs Poor: देश में अमीरों और गरीबों के बीच इतना बड़ा अंतर

देश के कुल आय में अमीर आबादी की हिस्‍सेदारी बढ़ी

वर्ल्‍ड इनइ‍क्‍वलिटी के मुताबिक, 2022-23 में देश के कुल आय में टॉप 1% अमीर आबादी की हिस्‍सेदारी बढ़ कर 22% हो गई है.

Photo Credit: India

अन्‍य देशों के क्या हैं आंकडे़

आर्थिक असमानता के मामले में भारत, अमेरिका, साउथ अफ्रीका और ब्राजील से भी आगे है. अमेरिका में टॉप 1% अमीर आबादी की आय में हिस्‍सेदारी 20.9% है. ब्राजील में ये आंकड़ा 19.7%, जबकि साउथ अफ्रीका में 19.3% है.

NSSO की रिपोर्ट- देश में गरीबी हुई कम

NSSO की रिपोर्ट में बताया गया था कि देश में समृद्धि बढ़ी है. नीति आयोग के CEO BVR सुब्रमण्यम ने दावा किया था कि गरीबी 5% से नीचे आ गई है.

चीन आगे निकला

1975 तक भारत और चीन के लोगों की औसत आय लगभग बराबर थी. लेकिन वर्ष 2000 तक इस मामले में चीन, हमसे 35% आगे बढ़ गया.

Photo Credit: Canva

रिपोर्ट में सुझाव

रिपोर्ट के मुताबिक टैक्‍स स्‍ट्रक्‍चर में बदलाव से आर्थिक असमानता दूर की जा सकती है.

Go To Homepage