Photo Credit: X/@Astro_Suni
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री कैप्टन सुनीता विलियम (Sunita Williams) तीसरी बार अंतरिक्ष में उड़ान भरने के लिए तैयार हैं.
Photo Credit: X/@AstroSuni
सुनीता विलियम सात मई की सुबह अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Center) से उड़ान भरेंगी. ये उड़ान भारतीय समयानुसार सुबह साढे आठ बजे के करीब होगी.
Photo Credit: X/@AstroSuni
इस बार सुनीता एक नए अंतरिक्ष यान, बोइंग स्टारलाइनर (Boeing Starliner) पर सवार होकर अंतरिक्ष में जाएंगी.
Photo Credit: X/@AstroSuni
इससे पहले सुनीता 2006 और 2012 में अंतरिक्ष में उड़ान भर चुकी हैं. नासा के आंकड़ों के मुताबिक सुनीता ने अंतरिक्ष में कुल 322 दिन बिताए हैं.
Photo Credit: X/@AstroSuni
सुनीता के साथ बच विलमोर भी अंतरिक्ष में जाएंगे. अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर दोनों लगभग 1 हफ्ते तक रहेंगे.
Photo Credit: X/@AstroSuni