Photo Credit: Canva

15 साल में कितनी बढ़ी अमीरी और गरीबी के बीच की खाई?

अमीर और गरीब के बीच खाई?

UBS रिपोर्ट के मुताबिक, 2008 से 2023 के बीच भारत में असमानता 16.2% बढ़ गई है.

Photo Credit: Canva

एवरेज वेल्थ में 300% का इजाफा

भारत के नजरिए से देखें तो UBS रिपोर्ट के मुताबिक 2008 से अब तक एवरेज वेल्थ में 300% का इजाफा हो चुका है.

Photo Credit: Canva

15 लोगों के पास $2000 बिलियन की संपत्ति

UBS रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर 15 लोगों के पास कुल मिलाकर 2000 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. जबकि 12 अरबपतियों के पास 50 बिलियन डॉलर से 100 बिलियन डॉलर के बीच की संपत्ति है.

Photo Credit: Canva

अमेरिका में दुनिया के 38% अरबपति

अमेरिका में दुनिया के 38% अरबपति हैं, जबकि पश्चिमी यूरोप में 28%. इसके बाद चीन का नंबर है, जहां दुनिया के 10% अरबपति रहते हैं. जापान, भारत, इंडोनेशिया, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड को मिला लें, तो इन देशों में भी 10% अरबपति रहते हैं

Photo Credit: Canva

वेल्थ ट्रांसफर

रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि अगली पीढ़ी तक वेल्थ ट्रांसफर होने से पहले कुल संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा पति-पत्नियों के बीच भी बंटता है. फिलहाल वेल्थ ट्रांसफर में इस तरह बहुत ध्यान नहीं दिया गया है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage