Photo Credit: Canva

भारतीय विदेश भेज रहे खूब पैसा, टूटा 10 महीने का रिकॉर्ड

₹23,393 करोड़ विदेश भेज डाले

RBI की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों ने 1 महीने में 23,393 करोड़ रुपये विदेश भेज डाले. ये 10 महीने में भेजी जाने वाली सबसे ज्‍यादा रकम है

Photo Credit: Canva

विदेश यात्रा पर सबसे ज्‍यादा खर्च

दूसरे देशों में भेजी गई राशि में सबसे ज्‍यादा खर्च (60%) विदेश यात्रा पर किए गए. RBI के मुताबिक, ये आंकड़े जुलाई के हैं, जो कि जुलाई 2023 के 11,853 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,883 करोड़ रुपये हो गया.

109% का उछाल

इक्विटी और डेट में भी लोगों ने खूब निवेश किया और पिछले साल की तुलना में इसमें 109% का उछाल देखा गया. इस मद में लोगों ने 1,011 करोड़ रुपये निवेश किए.

Photo Credit: Canva

एजुकेशन के लिए ₹2,272 करोड़ भेजे

विदेशों में एजुकेशन के लिए भारतीयों ने जुलाई 2024 में 2,272 करोड़ रुपये भेजे, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 2,230 करोड़ रुपये था.

Photo Credit: Canva

ट्रीटमेंट में 125% का उछाल

विदेशों में मेडिकल ट्रीटमेंट की बात करें तो जुलाई 2023 में ये आंकड़ा 33.41 करोड़ रुपये था, जो बढ़ कर 75.18 करोड़ रुपये हो गया. ये भी 125% का उछाल दिखाता है.

Photo Credit: Canva/Envato

खर्चों के लिए ₹690 करोड़ भेजे

इसके अलावा लोगों ने विदेशों में डिपॉजिट, अचल संपत्तियों की खरीद, गिफ्ट, डोनेशंस, रिश्‍तेदारों के लिए और अन्‍य खर्चों के लिए करीब ₹690 करोड़ विदेश भेजे.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage