Photo Credit: Canva
RBI की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों ने 1 महीने में 23,393 करोड़ रुपये विदेश भेज डाले. ये 10 महीने में भेजी जाने वाली सबसे ज्यादा रकम है
Photo Credit: Canva
दूसरे देशों में भेजी गई राशि में सबसे ज्यादा खर्च (60%) विदेश यात्रा पर किए गए. RBI के मुताबिक, ये आंकड़े जुलाई के हैं, जो कि जुलाई 2023 के 11,853 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,883 करोड़ रुपये हो गया.
इक्विटी और डेट में भी लोगों ने खूब निवेश किया और पिछले साल की तुलना में इसमें 109% का उछाल देखा गया. इस मद में लोगों ने 1,011 करोड़ रुपये निवेश किए.
Photo Credit: Canva
विदेशों में एजुकेशन के लिए भारतीयों ने जुलाई 2024 में 2,272 करोड़ रुपये भेजे, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 2,230 करोड़ रुपये था.
Photo Credit: Canva
विदेशों में मेडिकल ट्रीटमेंट की बात करें तो जुलाई 2023 में ये आंकड़ा 33.41 करोड़ रुपये था, जो बढ़ कर 75.18 करोड़ रुपये हो गया. ये भी 125% का उछाल दिखाता है.
Photo Credit: Canva/Envato
इसके अलावा लोगों ने विदेशों में डिपॉजिट, अचल संपत्तियों की खरीद, गिफ्ट, डोनेशंस, रिश्तेदारों के लिए और अन्य खर्चों के लिए करीब ₹690 करोड़ विदेश भेजे.
Photo Credit: Canva