Photo Credit: Envato

13 महीने की ऊंचाई पर थोक महंगाई दर, खाने-पीने की चीजें हुई महंगी

थोक महंगाई दर बढ़ी

अप्रैल का महीना थोक महंगाई (WPI Inflation) के लिए अच्छा नहीं रहा. अप्रैल 2024 के लिए थोक महंगाई दर में 1.26% की बढ़त रही. ये 13 महीने का उच्चतम स्तर है.

Photo Credit: Canva

क्यों बढ़ी महंगाई दर?

वाणिज्य एवं सांख्यिकी मंत्रालय के मुताबिक, फूड आर्टिकल्स, इलेक्ट्रिसिटी, क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस, मैन्युफैक्चर्ड फूड प्रोडक्ट्स की कीमतों में तेजी के चलते थोक महंगाई दर में तेजी आई.

ब्लूमबर्ग का अनुमान?

ब्लूमबर्ग के ओपिनियन पोल में अप्रैल 2024 के लिए थोक महंगाई दर 1.1% रहने का अनुमान जताया गया था.

Photo Credit: Canva

मार्च के मुकाबले महंगाई बढ़ी?

खाद्य महंगाई दर मार्च के मुकाबले 4.65% से बढ़कर 5.52% हो गई है. जबकि रोजाना की जरूरतों के सामानों की महंगाई दर 4.51% से बढ़कर 5.01% हो गई है.

Photo Credit: Canva

फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर बढ़ी

फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर -0.77% से बढ़कर 1.38% रही है. मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर -0.85% से बढ़कर -0.42% रही है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage