Photo Credit: Canva
वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर व हाउसिंग सेक्टर पर खास फोकस किया. दोनों ही सेगमेंट पर उन्होंने कई घोषणाएं कीं.
Photo Credit: Twitter/rashtrapatibhavan
PM आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनाए. 2 करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य रखा. इससे रियल्टी, हाउसिंग और सीमेंट सेगमेंट के शेयरो को फायदा होगा.
Photo Credit: Canva
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, महिंद्रा लाइफ, ओबेरॉय रियल्टी, LIC हाउसिंग फाइनेंस, PNB हाउसिंग, कैन फिन होम्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, JK सीमेंट, अपोलो पाइप्स, कजारिया सेरामिक्स, एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स जैसे शेयरों पर फोकस होगा.
Photo Credit: Canva
केंद्र ने FY24 में 10 लाख करोड़ के मुकाबले FY25 के लिए लक्ष्य 11.11 लाख करोड़ रुपये रखा है. इससे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के लिए डिमांड बढ़ेगी.
Photo Credit: Canva
L&T, NTPC, IRB इंफ्रा, दिलीप बिल्डकॉन, अशोका बिल्डकॉन, जे कुमार इंफ्रा, HCC व NCC जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा.
Photo Credit: Canva
रिसर्च व इनोवेशन में प्राइवेट सेक्टर के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड तैयार किया जाएगा. इससे डीप टेक्नोलॉजी और डिफेंस सेक्टर में इनोवेशन में तेजी आएगी.
Photo Credit: Canva
जेनटेक मैन्युफैक्चरिंग, पारस डिफेंस, HAL, L&T, BHEL व भारत डायनेमिक्स जैसे शेयरों की डिमांड बढ़ सकती है.
Photo Credit: Canva
केंद्र ने 40,000 वंदे भारत जैसी नई बोगियों के निर्माण का लक्ष्य रखा है. इससे रेल कोच बनाने वाली और रेलवे सप्लायर्स कंपनियों की डिमांड बढ़ेगी.
Photo Credit: Canva
टीटागढ़ वेगंस, ज्यूपिटर वेगंस व टैक्समैको जैसे शेयर लाभ पा सकते है.
Photo Credit: Canva
केंद्र ने 2030 तक 100 मिलियन टन कोल गैसीफिकेशन व लिक्विफिकेशन कैपेसिटी डेवलप करने का लक्ष्य रखा है. इससे कोल गैसीफिकेशन कंपनियों को लाभ मिल सकता है.
Photo Credit: Canva
कोल इंडिया, GAIL व NTPC जैसे शेयर डिमांड में रह सकते हैं.
Photo Credit: Canva
लक्षद्वीप के साथ ही केंद्र का फोकस पूरे टूरिज्म सेक्टर पर है.
Photo Credit: Canva
इंडियन होटल्स, शैले होटल्स, ईज माय ट्रिप, थॉमस कुक, प्रावेग जैसे शेयर चढ़ सकते हैं.
Photo Credit: Canva
केंद्र ने छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है. इससे 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी.
Photo Credit: Canva
KPI ग्रीन एनर्जी, वारी रिन्युएबल टेक्नोलॉजीज, जेनसोल इंजीनियरिंग, स्टर्लिंग एंड विल्सन, ऑइनॉक्स ग्रीन जैसे शेयर डिमांड में रह सकते हैं.
Photo Credit: Canva