Photo Credit: Instagram/ektakapoor/X/@Virdas
51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. डायरेक्टर एकता कपूर को डायरेक्टोरेट अवॉर्ड मिला है. ये अवार्ड पाने वाली एकता पहली भारतीय महिला डायरेक्टर हैं.
Photo Credit: Instagram/ektakapoor
कॉमेडियन वीर दास को भी एमी अवॉर्ड से नवाजा गया है. उन्हें नेटफ्लिक्स के शो 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए 'इंटरनेशनल एमी फॉर कॉमेडी' से नवाजा गया है.
Photo Credit: X/@Virdas
इंटरनेशनल एमी अवाॅर्ड को टेलीविजन का ऑस्कर अवॉर्ड कहा जाता है.
Photo Credit: Instagram/ektakapoor
एमी अवाॅर्ड, 'एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (ATAS)' की ओर से दिया जाता है.
Photo Credit: Instagram/ektakapoor
एमी अवाॅर्ड सेरेमनी की शुरुआत 1946 में सिड कैसिड ने की थी. पहली एमी अवॉर्ड्स सेरेमनी 25 जनवरी, 1949 को हॉलीवुड एथलेटिक क्लब में हुई थी.
Photo Credit: Instagram/ektakapoor