Photo Credit: Instagram/ektakapoor/X/@Virdas

Emmy Awards: एकता कपूर और वीर दास को मिला अवॉर्ड, ये है कैटेगरी

एकता कपूर को डायरेक्टोरेट अवॉर्ड

51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. डायरेक्टर एकता कपूर को डायरेक्टोरेट अवॉर्ड मिला है. ये अवार्ड पाने वाली एकता पहली भारतीय महिला डायरेक्टर हैं.

Photo Credit: Instagram/ektakapoor

वीर दास को भी एमी अवॉर्ड

कॉमेडियन वीर दास को भी एमी अवॉर्ड से नवाजा गया है. उन्हें नेटफ्लिक्स के शो 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए 'इंटरनेशनल एमी फॉर कॉमेडी' से नवाजा गया है.

Photo Credit: X/@Virdas

टेलीविजन का ऑस्कर

इंटरनेशनल एमी अवाॅर्ड को टेलीविजन का ऑस्कर अवॉर्ड कहा जाता है.

Photo Credit: Instagram/ektakapoor

कौन देता है अवॉर्ड?

एमी अवाॅर्ड, 'एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (ATAS)' की ओर से दिया जाता है.

Photo Credit: Instagram/ektakapoor

कब हुई शुरुआत?

एमी अवाॅर्ड सेरेमनी की शुरुआत 1946 में सिड कैसिड ने की थी. पहली एमी अवॉर्ड्स सेरेमनी 25 जनवरी, 1949 को हॉलीवुड एथलेटिक क्लब में हुई थी.

Photo Credit: Instagram/ektakapoor

Go To Homepage