Photo Credit: NDTV Profit

2025 के Q1 में iPhone 16 सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, टॉप 10 में एप्पल के 5 मॉडल्स शामिल

Apple का दबदबा कायम

2025 की पहली तिमाही में ग्लोबल स्मार्टफोन सेल्स में Apple और Samsung विजेता बनकर उभरे हैं, जिसमें Apple iPhone 16 ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. शीर्ष 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में से नौ में या तो Apple या Samsung मॉडल शामिल थे.

Photo Credit: NDTV Profit

iPhone 16 सीरीज की लोकप्रियता

काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ एप्पल का iPhone 16 लाइनअप ग्राहकों के बीच लोकप्रिय विकल्प बना हुआ है. iPhone 16 के बाद iPhone 16 Pro Max मॉडल ने दूसरा स्थान हासिल किया. जबकि iPhone 16 Pro को तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन माना गया.

Photo Credit: NDTV Profit

iPhone 15 भी इस लिस्ट में शामिल

iPhone 15 भी इस लिस्ट में शामिल रहा, जो टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में चौथे स्थान पर रहा. सैमसंग गैलेक्सी A16 5G, गैलेक्सी A06, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा और गैलेक्सी A55 ने भी टॉप 10 में जगह बनाई.

Photo Credit: NDTV Profit

Xiaomi के Redmi 14C 4G को आठवां स्थान मिला

Xiaomi के Redmi 14C 4G को आठवें स्थान पर रखा गया. बजट ब्रैंड Xiaomi का इस सूची में शामिल होना चीनी ब्रांड के लिए एक बड़ा फायदा है क्योंकि इसने 2024 में टॉप 10 में जगह नहीं बनाई थी.

Photo Credit: Xiaomi India website

पुराना ट्रेंड बरकरार

2024 में इसी अवधि के डेटा से पता चला कि केवल Apple और Samsung ही टॉप 10 की सूची में जगह बना पाए. यहां तक ​​कि पूरे 2024 के डेटा में भी यही रुझान दिखा, जिसमें कोई अन्य ब्रांड शीर्ष रैंकिंग में जगह नहीं बना पाया. 2023 के लिए भी पैटर्न ऐसा ही था.

Photo Credit: NDTV Profit

Go To Homepage