Photo Credit: Envato

2023 के 5 सुपरहिट IPO जिन्होंने लिस्टिंग के दिन भर दी निवेशकों की झोली

अब तक 10 बड़े IPO लॉन्च

यूं तो इस साल 42 IPO आए हैं लेकिन बड़े IPO की संख्या 10 है जो BSE मेन बोर्ड में शामिल हैं. एक नजर इस साल के 5 सुपरहिट IPOs पर जिन्होंने निवेशकों को लिस्टिंग के दिन अच्छा रिटर्न दिया. हमने रिटर्न को उस दिन के क्लोजिंग प्राइस से कैलकुलेट किया है.

Photo Credit: Canva

5. Global Surfaces

23 मार्च को लिस्ट हुआ ग्लोबल सर्फेसेज का IPO बाजार में 170.9 रुपये पर बंद हुआ, जिसका इश्यू प्राइस 140 रुपये था. ये करीब 22% चढ़कर बंद हुआ.

Photo Credit: BQ Prime

4. Mankind Pharma

1,080 रुपये के इश्यू प्राइस वाला मैनकाइंड फार्मा, BSE पर 9 मई को लिस्ट हुआ. ये करीब 32% चढ़कर 1,424 रुपये पर बंद हुआ.

Photo Credit: BQ Prime

3. Sah Polymers

साह पॉलीमर्स का IPO 12 जून को बाजार में लिस्ट हुआ और 89.25 रुपये पर बंद हुआ. IPO का इश्यू प्राइस 65 रुपये था. ये करीब 37% चढ़कर बंद हुआ था.

Photo Credit: BQ Prime

2. IKIO Lighting

285 रुपये के इश्यू प्राइस का ये IPO 16 जून को 403.75 रुपये पर बंद हुआ. प्रीमियम को जोड़ दें तो इश्यू प्राइस से ये करीब 42% चढ़ा.

Photo Credit: BQ Prime

1. ideaForge Technologies

7 जुलाई को लिस्ट हुआ आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज 672 रुपये के इश्यू प्राइस पर सब्सक्राइब किया गया और पहले दिन 92.8% चढ़कर 1,295.50 रुपये पर बंद हुआ.

Photo Credit: BQ Prime

Go To Homepage