Photo Credit: Canva
मार्केट रिसर्च फर्म Ipsos ग्लोबल एडवाइजर के सर्वे के मुताबिक, लगभग 10 में से 6 शहरी भारतीय AI से घबराए हुए हैं. वहीं 2 में से 1 (51%) भारतीय को लगता है कि AI के चलते उनकी नौकरी चली जाएगी.
Photo Credit: Canva
सर्वे के मुताबिक 65% शहरी भारतीयों को लगता है कि अगले 3 से 5 साल में AI वाले प्रोडक्ट और सर्विस के उपयोग से उनकी जिंदगी में बदलाव आएगा.
Photo Credit: Canva
IPSUS के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर 52% लोग AI की सर्विस और प्रोडक्ट से नर्वस महसूस करते हैं. 36% को लगता है कि AI उनकी नौकरियां छीन लेगा.
Photo Credit: Canva
65% भारतीयों को लगता है कि AI से नुकसान की तुलना में फायदा ज्यादा है. जबकि वैश्विक स्तर पर ये आंकड़ा 54% है.
Photo Credit: Canva
Ipsos ग्लोबल एडवाइजर का ये सर्वे 31 देशों में 22,816 वयस्कों के बीच किया गया है.
Photo Credit: Canva